Wednesday, December 4, 2024
HomeBlogSalman khan सेट पर लेट आए , हाथ जोड़कर बोला प्रोड्यूसर- सर...

Salman khan सेट पर लेट आए , हाथ जोड़कर बोला प्रोड्यूसर- सर एक शॉट ले लो.

सेट पर लेट आए Salman, प्रोड्यूसर जोड़ रहे थे हाथ 
एक नए इंटरव्यू में जेसन ने बताया है कि ‘पार्टनर’ में वो सलमान का कैजुअल रवैया देखकर बहुत इम्प्रेस हुए थे. उन्होंने बताया कि सलमान देर करने के बाद दोपहर में सेट पर पहुंचते थे और प्रोड्यूसर उनसे कुछ काम करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहते थे. जेसन ने आगे बताया, ‘सलमान खान आया 3 बजे दोपहर में, अपनी मोटरबाइक पर. कोई कुछ काम नहीं कर रहा था, प्रोड्यूसर खड़ा है, बोल रहा है ‘सर एक शॉट लेलो’ मुझे ये बहुत पसंद आया. ये एक रिलैक्स्ड लाइफ लग रही थी.’

कई लोगों ने बताए हैं सलमान की लेट-लतीफी के किस्से : ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी एक्टर ने उनके लेट आने की बात कही है. कुबरा सैत ने बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म में जब दोपहर में सलमान आए, तब वो काफी देर से इंतजार कर रही थीं और उन्हें भूख लगी थी. सलमान ने आते ही तुरंत लंच शुरू करवा दिया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ग्रुशा कपूर ने बताया था जब सलमान 10 घंटे लेट आए, तो उनका सब्र जवाब दे चुका था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments